उत्तर प्रदेश : पांच हजार एकड़ में बनेगी नॉलेज स्मार्ट सिटी



लखनऊ - विदेशों में रोड शो के आखिरी दौर में यूपी को निवेश के बड़े प्रस्ताव मिलने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में सैन फ्रांसिस्को में आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ टीम योगी ने नॉलेज स्मार्ट सिटी के लिए एमओयू साइन किया है। यह नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 5 हजार एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा।

नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पांच हजार एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों का समावेश होगा। सैन फ्रांसिस्को में यूएस बेस्ड सलोनी हार्ट फाउंडेशन ने राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार की मौजूदगी में एमओयू (Mou) साइन किया है।