Women's T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, हरमनप्रीत को मिली कमान



लखनऊ (स्पोर्ट्स डेस्क) - बीसीसीआई ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। वहीं, स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से साथ-साथ भारत, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए भी भारतीय टीम की भी घोषणा की है।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी, 2023 से होगी। इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी, 2023 को खेलेगी। वहीं, ट्राई सीरीज़ 19 जनवरी से खेली जानी है। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार स्क्वॉड में फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद ही शामिल हो पाएंगी। अगर पूजा अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाती हैं, तो उनके स्थान पर मेघना सिंह को मौका दिया जा सकता है।

महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि शर्वाणी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

रिजर्व खिलाड़ी: एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह ।

इसमें पूजा वस्त्राकर का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करता है।