लखनऊ - यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। नए साल 2023 में लखनऊ में कृषि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए एक हाईटेक एग्री मॉल स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 166वीं बैठक में किसान हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर में प्रस्तावित सात मंजिला मॉल 8,000 वर्ग मीटर में फैला होगा और कृषि उपज के लिए एक मजबूत बाजार प्रदान करेगा। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, उत्पाद की ब्रांडिंग और उचित बाजार मिले, इसके लिए 'एग्री मॉल' की बनाया जाएगा। मॉल किसानों को सीधे अपने फल और सब्जियां बेचने में मदद करेगा।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए टीम योजनाबद्ध तरीके से काम भी कर रही है। किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए मंडी परिषद ठोस कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मंडी शुल्क के बावजूद कृषि मंडियां राजस्व संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।