नई दिल्ली(डेस्क) - टेक्नॉलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोनी और ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा दोनों कंपनियां मिलकर काफी समय से इलेक्ट्रेकि कार पर काम कर रही थीं। इसी कड़ी में संयुक्त मोबिलिटी वेंचर ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2023 में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रोटोटाइप अफीला को लॉन्च किया है।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार नई कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी। इसके 2025 में प्री-ऑर्डर शुरू होने की बात कही जा रही है। सोनी होंडा मोबिलिटी के CEO यासुहाइड मिजुनो के अनुसार, कार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) से लैस है। ये सारे फीचर इसे अगले लेवल की कार बनाते हैं।
सोनी और होंडा की ये कार लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर के साथ आएगी लेकिन इसमें कुछ कंडीशन भी लागू होंगी। लेवल 3 ऑटोनॉमी का मतलब है कि कार को ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों में ऑटोनॉमी मोड में चलाया जा सकेगा लेकिन जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर के लिए संकेत देगा तो फिर इसे ह्यूमन ड्राइवर को ही चलाना होगा।