इंदौर/भोपाल(डेस्क) - इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को इंदौर पहुंच चुकी हैं। राष्ट्रपति मुर्मू नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राष्ट्रपति मुर्मू ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात करेंगी। सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय अवार्ड से सम्मानित होने वाले मेहमानों को सम्मानित भी करेंगी। सम्मेलन के समापन पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन आभार व्यक्त करेंगे। शाम 5.15 बजे एयरपोर्ट से राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।