- 951 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदे मीडिया राइट्स
नई दिल्ली (डेस्क) - भारत में होने वाले पहले वुमेंस आईपीएल का मीडिया राइडट्स Viacom18 ने खरीदा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वायाकॉम-18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने साथ ही लिखा है कि Viacom18 ने 951 करोड़ में यह अधिकार खरीदा है, जिसका मतलब है कि प्रति मैच की वैल्यू 7.09 करोड़ रुपये होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों 2023-2027 के लिए है। उन्होंने महिला क्रिकेट के लिए इसे शानदार बताया।
वुमेन आईपीएल के पहले सीजन में 5 फ्रैंचाइजी टीम होगी। पिछले साल बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल मीाटिंग के दौरान वुमेन आईपीएल को हरी झंडी मिली थी। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह मार्च में खेला जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले वायाकॉम-18 ने पुरुष आईपीएल के भी डिजिटल राइट्स खरीदे थे। वायाकॉम-18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया था। पुरुष आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे गए थे। जिसमें से तीन पर वायाकॉम-18 ने कब्जा किया था।