जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी



लखनऊ(डेस्क) - परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing Agency) ने 24 जनवरी को होने वाली लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (जेईई-मेन) 2023 सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

सत्र 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को देश भर में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। करेक्शन विंडो 14 जनवरी, 2023 को बंद कर दी गई थी। जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके भी जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड किया जा सकता है।