लखनऊ(एजेंसी) - उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग की ओर से यूपी रोडवेज की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किमी महंगा हो गया है। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह में बढ़े हुए किराए की दरें लागू हो सकती है। इसके साथ ही ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने की मांग को भी अनुमति दी गई है।
सोमवार यानी 30 जनवरी को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी है। बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार बसों में बढ़ा हुआ किराया एक हफ्ते के अंदर लागू हो सकता है। बैठक में ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने जाने की भी परमिशन दे दी गई है। अभी तक इसपर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इसके साथ ही, पूर्वांचल और आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर निजी बसों के परमिट से जुड़े प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब लखनऊ से दिल्ली तक रोडवेज की बस का किराया 125 रुपये तक महंगा होगा। इसी तरह से अन्य जिलों का किराया भी बढ़ी हुई दरों से लिया जाएगा।