अमित शाह कल पहुंचेंगे देवघर, करेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन



  • नैनो खाद कारखाना की रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली(डेस्क) - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल (शनिवार) देवघर पहुंच रहे हैं। वो सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद संताल परगना को बड़ी सौगात देंगे। गृहमंत्री जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे। गृह मंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अमित शाह भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सुबह 10:45 बजे देवघर हवाईअड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे बाबा मंदिर जाकर वैदिक रीति रीवाज के साथ पूजा अर्चना करेंगे। इसी बीच एयरपोर्ट के पास से गुजरने वाले मधुपुर-देवघर रूट पर आधे घंटे के लिए आवागमन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अमित शाह दोपहर 2 बजे के करीब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इफको के प्लांट की आधारशिला रखने और भूमिपूजन करने पहुंचेंगे।

शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड के देवघर पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल करेंगे। वे उनकी विदाई के समय भी उपस्थित रहेंगे।