आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - ऑस्‍ट्रेलियाई पुरुष टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्‍तान आरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। फिंच ने कहा कि वह खेल के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के साथ खेलकर सम्‍मानित महसूस करते हैं। 36 वर्षीय फिंच हालांकि बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे।

उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आखिरी टेस्ट भी 2018 में खेला था । उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था । फिंच ने 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू किया और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से 76 मुकाबलों में उन्‍होंने कप्‍तानी की है। फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। जनवरी 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाये हैं जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं ।