प्रधानमंत्री मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयर शो का उद्घाटन



नई दिल्ली/बेंगलुरु(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में 'एयरो इंडिया 2023' के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 'Aero India2023' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। प्रधानमंत्री के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल थावर चंद गहलोत, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और अन्य सेनाओं के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री का स्वागत किया।

ये शो 17 फरवरी तक चलेगा, जिसमें भारत की स्वदेशी ताकत देखने को मिलेगी और कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले ‘एयरो इंडिया शो' में भाग ले रहे हैं। वहीं इसमें करीब 800 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे।