सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए बनाया मेंटर



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को आगामी महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर सानिया मिर्जा को मेंटोर नियुक्त करने की घोषणा की है।

बता दें कि सानिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया जहां वह और उनके साथी रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में उपविजेता रहे थे। बता दें कि 13 फरवरी 2023 को महिला आईपीएल की सबसे पहली बोली भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर लगी थी। आरसीबी की टीम ने मंधाना पर 3.4 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर भारतीय ओपनर को अपनी टीम में शामिल किया है । फ्रेंचाइजी ने स्‍मृति मंधाना के अलावा ऑस्‍ट्रेलियाई की ऑलराउंडर ऐलिसा पेरी, इंग्‍लैंड की कप्‍तान हीथर नाइट, न्‍यूजीलैंड की कप्‍तान सोफी डेविन और अन्‍य खिलाड़‍ियों को भी खरीदा है।