शरीरिक एवं मानसिक रोगों को बढ़ावा दे रहा हैं PUBG गेम



आजकल देश में PUBG Game (PlayerUnknown’s BattleGround) का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं में इस गेम को लेखकर खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है जिस कारण युवाओं में PUBG Game की लत बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि यह गेम प्रचलित होता जा रहा है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस में आए सैकड़ों मामले में देखने में आया कि बच्चों में नींद की परेशानी, असल जिंदगी से दूरी, कॉलेज व स्कूल से लगातार ऐब्सेंट होने, ग्रेड्स गिरने और गेम छोड़ने पर गुस्सा बढ़ने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।

ख़ुशी क्लीनिंक एवं होम्योपैथीक रिसर्च सेण्टर के मुख्या चिकित्सक डॉ अवधेश द्विवेदी के अनुसार शुरुआत में बच्चों में दिमागी असंतुलन के सिर्फ 3-4 मामले सामने आए थे। मगर समय के साथ ये मामले बढ़ने लगे और अब हर महीने 10-15   से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।डॉ द्विवेदी के अनुसार होम्योपैथीक में इस तरह के मामलों की काफी अछि दवाएं उपलब्ध हैं| मरीज़ की केस स्टडी करके उसको दवाएं दी जाती हैं|