महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष तथा सचिव का प्रशिक्षण संपन्न



लखनऊ, 18 जून 2019 -आज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली के सभाकक्ष में जनपद लखनऊ की महिला आरोग्य समितियों के अध्यक्षों तथा सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 40 अध्यक्षों तथा सचिवों ने भाग लिया ।महिला आरोग्य समिति 200 से 500 घरों पर बनाई जाने वाली ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पेयजल तथा साफ सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई गई है ।नगरीय आशा इसकी सदस्य सचिव होती है तथा समिति के सदस्यों में से एक का चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में किया जाता है ।भारत सरकार द्वारा इस समिति के खाते में अनटाइड फंड के रूप में प्रतिवर्ष ₹5000 भेजे जाते हैं जिसका उपयोग महिला आरोग्य समिति के सदस्यों की स्वीकृति के बाद ही किया जा सकता है। प्रशिक्षण के अंत में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉक्टर अजय राजा ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ,प्रशिक्षक डॉ एसके सक्सेना  तथा शहरी स्वास्थ्य समन्वयक संजय मिश्रा भी उपस्थित थे|