सुपोषण मेले का हुआ आयोजन



लखनऊ, 3 जुलाई 2019-जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | मेले में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पौष्टिक खान-पान के बारे में बताया गया |  मोहनलालगंज ब्लॉक के हुलसा खेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर लगभग 15 बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया | एएनएम ने महिलाओं के खून की जांच की , ब्लड प्रेशर नापा |  बच्चों का वजन तथा लंबाई की नाप ली |

सुपोषण मेले में मौसमी फल, सब्जियों, पोषाहार से बने व्यंजनों, पौष्टिक खाद्य पदार्थों जैसे गुड़, चना, दालें, अंकुरित अनाज आदि का प्रदर्शन किया गया | बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज ने महिलाओं व बच्चों  बताया कि हम स्थानीय खाद्य पदार्थों , मौसमी फलों व सब्जियों का सेवन करके कुपोषण को समाप्त कर सकते हैं | यह आवश्यक नहीं है कि हम बाज़ार से महंगे फल व सब्जियाँ खरीदें | उन्होंने संचारी रोगों के बारे में भी महिलाओं को बच्चों को बताया कि मच्छर के काटने से मलेरिया , डेंगू जैसी बीमारियाँ होती हैं | इनसे यदि बचना है तो हमनें अपने घर व घर के आस पास सफाई रखनी चाहिए | किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए क्योंकि इकट्ठे हुये पानी में मच्छर पैदा होते हैं | इस मौसम में पूरी आस्तीन के कपड़े पहने | इसके अलावा महिलाओं व बच्चों को हाथ धोने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गयी |

सरोज ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोर/किशोरियों में कुपोषण को समाप्त करने के पोषण अभियान चलाया गया | जिसके तहत सुपोषण मेला प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को आयोजित होता है | इस मेले का उद्देश्य विभिन विभागों के सहयोग से कुपोषण को समाप्त करने का प्रयास करना है | कुपोषण को दूर करने में एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा को मिलकर काम करना होगा -सूत्र