टेस्ट में भारतीय टीम ने गंवाया नंबर 1 का ताज, तकनीकी गलती से टीम इंडिया को दिखाया था नंबर-1



नई दिल्ली (डेस्क) - आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से नंबर-2 पर आ गई है। बुधवार को दोपहर तक टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी, लेकिन शाम आते-आते वह नंबर-2 पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया अब फिर से नंबर-1 पर आ गया है। अब फिर से संसोधित रैंकिंग जारी की गई है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 अंको के साथ टॉप पर है।

बताया जा रहा है कि आईसीसी की वेबसाइट में आई तकनीकी दलती के कारण भारतीय टीम कुछ देर के लिए शीर्ष पर पहुंची थी। अब आईसीसी ने फिर से इसमें अपडेट करते हुए टेस्ट में भारत को पहले स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में हार के बावजूद नंबर वन टीम बन गई है।  बुधवार सुबह आईसीसी के अपडेट में तब शीर्ष पर काबिज भारत के रेटिंग पॉइंट्स 115 थे, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग पॉइंट्स थे। अब फिर से अपडेट होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत के रेटिंग पॉइंट्स 115 हैं।