भोपाल /उज्जैन (डेस्क) - महाशिवरात्रि पर दीप प्रज्वलन के मामले में उज्जैन ने रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन को जगह मिलने पर सीएम शिवराज ने गौरव बताया है।
शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि पर देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इससे पहले, अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था। दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे थे। यहां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की पांच सदस्यीय टीम भी मौजूद रही जिन्होंने पांच ड्रोन से निगरानी भी की।अब उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। ड्रोन कैमरे से वीडियो शूटिंग के बाद विश्व रिकॉर्ड की घोषणा हुई। सीएम को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा दिया गया है।