नई दिल्ली(डेस्क) - फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान [कर दिया है। कंपनी की मेटा वेरीफाइड सर्विस में यूजर्स को कई सारे नए और अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। पैसे देने वाले यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशन बैज भी मिलेगा।
वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर तय की गई है। इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी वहीं अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। ट्विटर के बाद यह पहली बार है जब कोई सोशल मीडिया कंपनी ब्लू टिक के लिए पेमेंट का ऐलान किया है। हलांकि ये भारत में कब आयेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।