- ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका को लेकर आयोजित होगी कार्यशाला, डीएम ने दिए निर्देश
गोंडा (एजेंसी) - डीएम मार्कण्डेय शाही ने ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कार्यशाला आयोजित कराकर उन्हें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी तथा ग्राम पंचायत के विकास मे ग्राम प्रधानों की भूमिका के बारे जानकारी दिलाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त जनपद की कुल 836 ग्राम पंचायतें संघटित हो चुकी है तथा अवशेष 369 ग्राम पंचायतों के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। देश व प्रदेश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए यह आवश्यक है कि ग्राम के विकास कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु प्रधानों को उनके दायित्वों से विधिवत परिचित कराया जाए। इस निमित्त सभी ग्राम प्रधानों, विशेषतया नवनिर्वाचित प्रधानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों से बारे में विधिवत जानकारी दी जाए, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ लाभार्थीपरक योजनाओं में पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों का चयन हो सके और शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।