पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगा खान फाउंडेशन द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया



लखनऊ - आगा खान फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'Restoration of Ecosystem for Safeguarding Ourselves from Future Pandamecs' को ध्यान में रखते हुए  एक वेबिनार का आयोजन किया।

वेबिनार के दौरान डॉ हीरालाल (आईएएस) ने बताया कि जल, जमीन और जंगल का दोहन करने से पहले सभी लोगों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखना चाहिए अन्यथा पारिस्थितिक तंत्र की स्थिती भयावह होगी तो प्रकृति अपना विकराल रूप से सभी लोगों को प्रभावित करेगी और हम सभी लोग बहुत अधिक संख्या में प्रभावित होगे। हम सभी को जल, जमीन और जंगल का संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्य करना चाहिए क्योंकि तभी धरती पर संतुलन बनाए रखने में मददगार साबित होंगे।

इस दौरान डॉ श्रीकांत एवम् नागेन्द्र ने भी अपना विचार व्यक्त किये । डॉ असद उमर ने आगा खान फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का संचालन एवम् मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए  Restoration of  Ecosystem पर बृहद स्तर पर अपने विचार व्यक्त किये।

अंत में जयराम पाठक-स्टेट टीम लीड उत्तर प्रदेश ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रस्तुत किया। वेबिनार में आगा खान फाउंडेशन की तरफ से प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।