खुले बाजार : कोरोना काल में जान गंवाने वाले व्यापारियों को किया गया याद



आनंद मोहन त्रिपाठी ,लखनऊ -

लखनऊ, 09 जून 2021 -  लगभग 50 दिन बाद बुधवार को राजधानी अनलॉक हुई। कई दिनों से बंद चल रहीं दुकानें खुलीं, व्यापारियों के चेहरे पर जहाँ एक ओर ख़ुशी नज़र आई वहीं इस  दौरान अपने दिवंगत साथियों को खोने की पीड़ा भी झलकी।  

भूतनाथ व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार सुबह मार्केट खुलते ही उन व्यापारियों को याद किया गया, जो कोरोना से जंग हार गए हैं एवं व्यापारियों ने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।

इस दौरान भूतनाथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा, कोरोना का संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं  हुआ है । इसलिए अपने व्यवसाय पर ध्यान देने के साथ ही कोरोना से सुरक्षित रहने के प्रोटोकाल पर भी ध्यान देना जरूरी है ।

इस अवसर पर भूतनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ .महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद पाठक, उपाध्यक्ष रतन मेघानी, परमजीत सिंह, लवकुश राजानी, राज भाटिया, मनप्रीत सिंह समेत कई व्यापारी शामिल हुए ।