निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण



  • निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
  • 2 माह के अंदर ए ब्लॉक का कार्य पूर्ण करने के निर्देश

अमेठी 11 जून 2021 -  जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को जामो रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि 1777.24 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वितीय द्वारा कराया जा रहा है। जिसका गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय संचालन हेतु कलेक्ट्रेट के ए ब्लॉक का निर्माण कार्य 2 माह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के ए ब्लॉक का कार्य पूर्ण होने पर कार्यालय संबंधी कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अजय कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।