मेजा तहसील क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज में एक दिवसीय टीकाकरण कैंप आयोजित



प्रयागराज (न्यूज़ डेस्क) - मेजा तहसील क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज में एक दिवसीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में कुल 150 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है था।

शुक्रवार को बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के अधीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें 45 प्लस के लोगों के टीकाकरण पर ज़ोर दिया गया। मेजा ब्लॉक के बीएमसी ज्ञानेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस कैंप में के माध्यंम से 150 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने गांव व आसपास की पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि समय रहते सबको कोविड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए ।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम से  एनएम श्वेता सिंह, दीप्ति यादव, सीचओ नसीम जहां, आशा बीना गुप्ता, आशा संगिनी सुमन गुप्ता, आंगनवाड़ी ज्योति उपाध्याय, माधुरी चौधरी ग्राम विकास अधिकारी कृष्णा राज सिंह, लेखपाल अनिल शर्मा चंद्रभान ममता गौड़ (बीएमएम) उपस्थित थे।