UP: कोरोना माता मंदिर पर चला बुलडोजर



  • सांगीपुर के जूही शुकुलपुर में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद स्थापित की गई थी प्रतिमा, माता मानकर पूजन में जुटे थे ग्रामीण

प्रतापगढ़/ लखनऊ (INIS) - थाना क्षेत्र के जूही शुकुलपुर में अंधविश्वास की वजह से बनाए गए कोरोना माता मंदिर को प्रशासन ने ढहा दिया। गांव के तीन लोगों की कोरोना से मौत के बाद ग्रामीण पांच दिन से मंदिर में पूजन-अर्चन करने में जुटे थे। 'कोरोना माता' मंदिर निर्माण को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक ग्रामीण को हिरासत में भी ले लिया है | पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।