अयोध्या - अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी। ये आज व कल होनी है। समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में बैठक होगी । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे। आज यानी रविवार को दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस ये आयोजित की जाएगी।
समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र रविवार की सुबह 9:30 से 10:30 तक राम मंदिर नींव का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 10:30 से 1:00 तक नींव की रॉ मेटेरियल को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक राम जन्मभूमि परिसर में होगी। राम जन्मभूमि परिसर में ही सोमवार 14 जून को भी बैठक होगी। यह बैठक 9:30 से 1:30 तक चलेगी,कल ही द्वितीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक सर्किट हाउस में एक और बैठक होगी।
बता दें कि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, साल 2024 तक राम मंदिर निर्माण के पूरा होने का लक्ष्य है। वहीं, कोविड-19 में हुई देरी की भरपाई के लिए दो शिफ्टों में 18 से 20 घंटे काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 400 फीट लंबे और 300 फीट चौड़े क्षेत्र में लगभग 6 लेयर पड़ चुकी हैं।