लखनऊ : नौचंदी एक्सप्रेस पटरी से उतरी



लखनऊ - प्रयागराज से मेरठ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार देर रात लखनऊ में केकेसी पुल (श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय) के पास डिरेल हो गई। ट्रेन के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। जानकारी पाकर रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा। क्रेन के जरिए इंजन के दोनों पहियों को पटरी पर किया गया। इस वजह से ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से करीब एक बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचकर मेरठ सिटी के लिए रवाना हुई। इस दौरान रूट पर सभी ट्रेनें करीब ढाई घंटे तक प्रभावित रहीं।

गाड़ी संख्या 04511 प्रयागघाट संगम से मेरठ सिटी को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार रात 10.10 बजे दिलकुशा से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। लेकिन केकेसी पुल के पास पहुंचने पर ट्रेन के इंजन के दो पहिए डिरेल हो गए। इससे तेज आवाज हुई और ट्रेन में जोर का झटका लगा। बोगी में बैठे कई यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए। हालांकि, यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।