यूपी: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बनें जसवंत सैनी, हीरा ठाकुर व प्रभुनाथ बने उपाध्यक्ष



News Desk -

लखनऊ  - उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के बाद राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य नामित कर दिए हैं।

सहारनपुर के जसवंत सैनी को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हीरा ठाकुर और प्रभुनाथ चौहान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य भी नामित किया गए हैं।

इससे पहले बुधवार को आगरा के डा. रामबाबू हरित को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार व सोनभद्र के रामनरेश पासवान आयोग के उपाध्यक्ष बनाए गए। इनके साथ ही सरकार ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 12 सदस्य नामित किए गए। इन सभी का कार्यकाल एक वर्ष या 65 वर्ष तक की आयु तक होगा।