नदी में फँसे सौ से अधिक लोगों को बचाया गया, एनडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



कुशीनगर / गोरखपुर (न्यूज़ डेस्क) - शुक्रवार जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा कुछ लोगों की गंडक नदी में फंसे होने की सूचना 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी, कंट्रोल रूम को देर रात  दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार शर्मा कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ के दिशा निर्देश में गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय प्रतिकिया केंद्र से एनडीआरएफ की टीम उप सेनानायक पी.एल.शर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हुई I

आधी रात में घनघोर अँधेरे व नदी तट तक रास्ता ना होने के कारण टीम के लिए वहाँ तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण कार्य था I लेकिन इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारी भरकम मोटर बोटों को अपने कंधों पर उठाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मी कंटीली झाड़ियों के बीच से एक किलोमीटर का रास्ता बनाते हुए घटना स्थल के नजदीक तट के किनारे पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया ।

इस अभियान में किसी भी तरह की जान व माल की हानि के बिना सभी फँसे हुए लोगों को व पशुओं को सुरक्षित निकला गया I एनडीआरएफ की टीम ने दक्षतापूर्ण तरीके से 112 लोगों को तेज़ धारा में बहने से बचा लिया, जिसमें 62 पुरुष, 31 महिलाएं, 19 बच्चे शामिल थे और इसके साथ ही 14 पशुधन, बकरियों को भी बचाया गया I इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में अपना योगदान दिया I