आगरा के अस्पताल को क्लीन चिट, ऑक्सीजन मॉकड्रिल से 22 मौतों के थे आरोप



आगरा/ लखनऊ (न्यूज़ डेस्क) - कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉक ड्रिल  के दौरान 22 मरीजों की मौत की खबर को सरकारी जांच कमेटी ने गलत बताया है। बता दें कि आगरा में एक निजी अस्पताल में 'ऑक्सीजन मॉक ड्रिल' के दौरान कई मरीजों की मौत होने का आरोप लगा था।  इस अस्पताल के मालिक का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कथित रूप से कहते हैं कि 27 अप्रैल को उन्होंने पांच मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी थी। हालांकि, यूपी सरकार ने अपनी जांच में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी है।

श्री पारस अस्पताल के मामले के तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।  कमेटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया कि 16 मौतों का संबंध कथित ऑक्सीजन मॉक ड्रिल से नहीं था। कमेटी ने कहा कि उन लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि उनकी हालत काफी नाजुक थी और वे कई बीमारियों से ग्रसित थे।