SWETA -
नई दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बाद लगातार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है | इस बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में सोमवार से सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लब, बार और बाहरी योग गतिविधियों की अनुमति दे दी है | इसके अलावा डीडीएमए ने आज अपने एक आदेश में कहा कि इन जगहों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने का जिम्मा जिलाधिकारियों का होगा |
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अभी बार सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ही खुल रहे थे | फिलहाल नई गाइडलान में सीटिंग क्षमता को लेकर किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं | इसके साथ ही अनलॉक 4 में दिल्ली की सभी मार्केट, शॉपिंग कांप्लेक्स के साथ साथ शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की इजाजत सरकार की तरफ से दे दी गई है | सभी बाजार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खोले जा सकेंगे |
शादियों पर ये पाबंदी रहेगी जारी : दिल्ली में पब्लिक पैलेस, बैंक्वेट हॉल या फिर मैरिज गार्ड में शादी करने पर रोक अभी जारी रहेगी | हालांकि कोर्ट मैरिज या फिर घर पर ही शादी हो सकेगी | इस दौरान सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे | इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी केवल 20 लोगों की अनुमति होगी | इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है.