धर्मांतरण मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख, आरोपियों पर लगेगी रासुका



लखनऊ(डेस्क) - यूपी में धर्मांतरण मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है । सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं। मंगलवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने ये निर्देश दिए।

बता दें कि यूपी एटीएस ने सोमवार को जबरन धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली से संचालित यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण पैसा, शादी और नौकरी का लालच दे कर करा चुका है। सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद दो लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया  कि गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी है। छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि धर्मांतरण कराने के बाद कई लड़कियों की शादी भी कराई जा चुकी है। इस बीच, एटीएस के विशेष एसीजेएम सत्यवीर सिंह ने सोमवार को दोनों आरोपियों को तीन जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है।