लखनऊ - उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से सोमवार को खुशखबरी आई है कि यहां कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। इसके साथ ही महोबा प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ऐलान किया था कि जिस जिले में एक हफ्ते तक कोई कोरोना संक्रमित केस नहीं आएगा, उसे कोरोना मुक्त घोषित करते हुए सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार महोबा जनपद में जहां चार मई को एक्टिव केसों की संख्या एक हजार थी और प्रतिदिन यहां 125 से 150 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते थे लेकिन स्वास्थ्यकर्मियो फ्रंटलाइन वर्कर, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी जनपदवासियों के सामूहिक प्रयासों से महज ढाई माह में एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या शून्य हो गई है।
महोबा के डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल नेतृत्व का नतीजा है कि कम समय में सबसे पहले महोबा जनपद कोरोना मुक्त हुआ है। उनसे प्रेरित होकर हम सबने जनपद को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराते हुए दूसरों जनपदों के सामने एक नजीर पेश की है।