पीएसआई(PSI) ने फ्रंट लाइन वर्कर में वितरित होने वाली सुरक्षा किट डीएम को सौंपी



लखनऊ, 22 जून 2021 - स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समुदाय तक पहुंचाने में फ्रंट लाइन वर्कर (आशा-एएनएम ) की अहम् भूमिका होती है, वह चाहे कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने की बात हो या समुदाय को कोरोना से सुरक्षित बनाने की | इसके अलावा मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में इनकी ही मदद की जरूरत होती है | ऐसे में क्षेत्र का भ्रमण करना कोरोना काल में जोखिम भरा काम है | इसी को ध्यान  में रखते हुए स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (PSI) ने मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत आशा - एएनएम (ASHA/ANM) व अन्य स्टाफ के लिए 1278 सुरक्षा किट जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को सौंपी |  

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा- पीएसआई(PSI) संस्था फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ निकटतम समन्वयन के साथ काम करती है | उनके द्वारा दी गयी यह किट कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल  को फॉलो करने में मददगार साबित होगी |

प्रत्येक किट में मास्क, हैंडवाश एवं सेनेटाईज़र है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजय भटनागर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय राजा, डॉ अभिलाषा मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन, टीसीआईएचसी (TCIHC) के कार्यक्रम प्रबंधक निवेदिता शाही, दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहे ।