अमेठी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आनलाइन स्वरोजगार संगम मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में कुल 31000 एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को रू0 2500 करोड़ का लोन पूरे प्रदेश में वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 09 सामान्य सुविधा केन्द्रों का शिलान्यास भी मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार, विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने जनपद अमेठी के 7 लाभार्थियों को उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से उनके द्वारा प्रस्तावित उद्यमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें स्वरोजगार के पथ पर अग्रसर होने की इस यात्रा के आरम्भ पर शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यन्त गौरव का क्षण है कि ये लाभार्थी स्वरोजगार के द्वारा जनपद के विकास व आर्थिक समृद्धि को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने का माध्यम भी बनेंगे। उन्होंने आनलाइन लोन मेला में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की समयान्तर्गत शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहें।