- पीएसआई-टीसीआईएचसी के सहयोग से किशोर-किशोरियों में हुई डिजिटल प्रतिस्पर्धा
- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
गोरखपुर - पोस्टर के जरिये कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करने के लिए हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई) - द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) ने किशोर-किशोरियों के बीच करायी थी, जिसमें 11 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया था। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हुई डिजीटल प्रतियोगिता के विजेताओं को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सराहा । प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।
डॉ. नंद कुमार ने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के सम्मान में किशोर-किशोरियों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की थी । प्रतियोगिता में तुर्कमानपुर की किशोरी कीर्ति श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, जटेपुर की कीर्ति कुमारी को दूसरा स्थान और शाहपुर के रवि सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। तीनों लोगों ने कोविड काल में कोरोना योद्धाओं की भूमिका को पोस्टर के जरिये प्रदर्शित किया था। संस्था द्वारा किशोर स्वास्थ्य के लिए शहरी क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कोविड काल में संस्था ने किशोरों के मानसिक संवर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था, जो कि एक सराहनीय प्रयास रहा । इस अवसर पर मंडलीय अर्बन कोआर्डिनेटर प्रीति संह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, शहरी समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी, एफ पी एल एम आई एस मैनेजर अवनीशचंद्र, आशा कार्यकर्ता अनिता श्रीवास्तव, पीएसआई-टीसीआईएचसी संस्था के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसौदिया, प्रियंका सिंह, रेखाशर्मा और सुशील श्रीवास्तव प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
कोविड को महिषासुर का रूप दिया : पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कीर्ति सिंह ने महिला कोरोना योद्धा को दुर्गास्वरूप दिखाते हुए कोविड को महिषासुर के तौर पर प्रदर्शित किया और उसका वध करवाया है। दूसरा स्थान पाने वाली कीर्ति कुमारी ने पोस्टर के जरिये कोविड उपयुक्त व्यवहार पर प्रकाश डाला है। तीसरा स्थान पाने वाले रवि सिंह ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका को पोस्टर के जरिये उकेरा है। कुल 11 पोस्टर वाट्सएप ग्रुप में आए थे, जिनमें से निर्णायक मंडल ने तीन सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चुनाव किया था।