ग्राम तेंदुआ कला प्राथमिक विद्यालय में लगा टीकाकरण शिविर, B.M.C ज्ञानेंद्र कुमार पांडे के अथक प्रयासों से 200 लोगों का हुआ टीकाकारण



प्रयागराज (संसू) -मिली जानकारी के अनुसार आज उपकेंद्र लूतर के ग्राम तेंदुआ कला प्राथमिक विद्यालय में अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधान गुलाब कली,पूर्व प्रधान राजेश कुमार,यूनीसेफ B.M.C ज्ञानेंद्र कुमार पांडे,संगिनी सुमन मिश्रा तथा आशा नेमकली,ममता वर्मा,तरन्नुम फातिमा,रानी देवी,किरन देवी तथा उपकेंद्र की समस्त आशा के अथक सराहनीय प्रयास के कारण C.H.C मेजा में कोविड-19 टीकाकरण में कुल 200 (190 टीके +10 रजिस्ट्रेशन) टीके लगवाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इसमें  A.N.M. स्वेता सिंह,दीप्ती यादव,A.W.W सरिता जैसवाल,विकास कुमारी,शिक्षा मित्र सन्नो देवी,लेखपाल धवल कु.पांडे, कोटेदार पूजा देवी तथा ग्राम के अन्य व्यक्तियों का इस लक्ष्य को पूर्ण करने में भरपूर सहयोग मिला।