नई दिल्ली / नोएडा - नौहझील थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन-60 पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने एक ट्रक वाणिज्यकर टीम पर चढ़ा दिया। वहीं, इससे सीपीओ समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ज्वाइंट कमिश्नर समेत पांच लोग घायल हैं । घटना के बाद ट्रक चालक फरार है | घायलों का उपचार गौतमबुद्धनगर जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि वाणिज्यकर (एसआईअी) के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी सचल दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इस हादसे में सचल दल के सिपाही किशोर कुमार शुक्ला (33) पुत्र महेश कुमार शुक्ला निवासी कानपुर और वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, वीरेंद्र, चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार और अनिल रावत घायल हो गए।
वहीं, सूचना पर पहुंचे बाजना कट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार व नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक एसआर गौतम, नौहझील चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी देहात श्रीशचंद ने गुरुवार को बताया कि हादसे में एक सिपाही समेत दो की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित चालक की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।