लखनऊ - कोविड- 19 टीकाकरण व बाल सुरक्षा के प्रति प्रचार- प्रसार के लिए वृहस्पतिवार को मैजिक वैन रवाना की गई । जागरूकता के लिए डालीगंज मनकामेश्वर वार्ड की पार्षद रेखा रोशनी व चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, टीम सदस्य ज्योत्सना मिश्रा द्वारा फ्लैग ऑफ कर मैजिक वैन को रवाना किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए मैसेज लिख कर अपने समाज को कोविड टीकाकरण कराकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
जीना मोल जोसेफ कोर्डिनेटर मनकामेश्वर वार्ड द्वारा बताया गया कि यह जागरूकता वैन एक सप्ताह तक डालीगंज क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगी। साथ ही टीम सदस्य नवीन कुमार व पारुल कुमार द्वारा इचवलिया ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान हरि सिंह व पूर्व प्रधान अशोक पाल ,रोजगार सेवक लायक राम से मिल कर कोविड टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में लगातार जागरूकता अभियान किया जा रहा है। 27 व 28 जून को कैम्प के माध्यम से कोरोना टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इसके साथ ही चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ललित कुमार द्वारा पार्षद रीना रावत, न्यू हैदर गढ़ तृतीय में सुबह जनता दरबार मे आये लोगो को कोविड वैक्सीन (टीकाकरण) के साथ ही 1098 व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया ।