- इंडस एक्शन व उम्मीद फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 175 परिवारों को दी गयी किट
- लोकगायिका मालिनी अवस्थी व अन्य की उपस्थिति में किया गया वितरण
लखनऊ - इंडस एक्शन उत्तर प्रदेश और उम्मीद फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से रविवार को गाँधी ग्राम, वृन्दावन कॉलोनी के पास लगभग 175 गरीब, असहाय, मजदूर, दैनिक मजदूरी, ठेला लगाने वाले, ईट भट्ठा मजदूरों में राशन का वितरण किया गया | कोविड के कारण काम-धंधा छूटने से यह परिवार मुश्किल में थे |
उक्त कार्यक्रम कोविड-19 के मानकों के पालन के साथ राशन वितरण किया गया | उत्तर प्रदेश के एस.पी विजिलेंस डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, उषा अवस्थी (समाज सेविका) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए इंडस एक्शन के प्रयासों को सराहा और आए हुए असंगठित मजदूरों को बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन्स वर्कर्स के पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया | इंडस एक्शन की सीनियर स्टेट लीड शुभ्रा त्रिवेदी ने कोविड-19 के टीके के पंजीकरण के बारे में विस्तार से बताया और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही इंडस एक्शन के अमर चन्द्र ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी | इस दौरान उम्मीद के राज्य प्रतिनिधि बलवीर सिंह ने प्रवासी मजदूरों को प्रदान की जाने वाली योजना के बारे में बताया ।
इस मौके पर पूर्व महानिदेशक, परिवार कल्याण डा. मिथलेश चतुर्वेदी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ( सीफार) संस्था की नेशनल प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी मौजूद थीं | कार्यक्रम के अन्य सहभागी संदीप और फिरदौस ने राशन किट को बांटने में सहभागिता की |
राशन किट में 10 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो चीनी,1 किलो दाल,1 किलो नमक,1 नहाने का साबुन,1 कपड़ा धोने का साबुन,1 सर्फ, 2 मास्क, 1 पैकेट हल्दी पाउडर, 1 पैकेट धनिया पाउडर, 1 पैकेट मिर्च पाउडर, 1 पैकेट चाय पत्ती और 2 किलो तेल आदि था |
इंडस एक्शन की सीनियर स्टेट लीड शुभ्रा त्रिवेदी के द्वारा अगले सप्ताह लगभग 500 किट को लखनऊ के विभिन्न मजदूर बाहुल्य क्षेत्र में वितरण करने की जानकारी दी गयी |