यूपी में 1 जुलाई से होगी बारिश, अगले 2 दिनों तक सताएगी उमस-गर्मी



लखनऊ (न्यूज़ डेस्क) -  आपके शहर में भी गर्मी और उमस से हाल-बेहाल है तो अगले दो दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। 1 जुलाई से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश के आसार बहुत ही कम हैं। कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो गयी तो उससे आराम कम और तकलीफ ही ज्यादा होगी।  हल्की बारिश के बाद निकलने वाली धूप से उमस और बढ़ेगी। 1 जुलाई से बारिश की संभावना पूर्वी यूपी के जिलों में ही बनी है।

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के के अनुसार 1 जुलाई से मौसम के रूख में बदलाव देखने को मिल सकता है। मॉनसून की वजह से हिमालयन क्षेत्र में 1 जुलाई से बारिश का दौर शुरू होगा । इसका असर पूर्वी यूपी में ही ज्यादा दिखेगा | अभी तक के अनुमान के मुताबिक 1 से 3 जुलाई तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी यूपी के लोगों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक बिहार की सीमा से लगे पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।  देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकेगी ।