ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले एजेंट्स को प्राथमिकता से लगेगी कोरोना वैक्सीन



दिल्ली(डेस्क) - घर बैठे खाना पहुंचाने वालों को अब वैक्सीन मिलने की राह आसान होगी। इन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने चार विशेष केंद्र शुरू किए हैं। यहां होम डिलीवरी करने वाले सभी एजेंट को वैक्सीन लगेगी।

बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खाद्य और ई-कॉमर्स डिलीवरी एजेंटों को टीका लगाने के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जोमैटो, स्विगी और अमेजन जैसी सेवाओं के डिलीवरी एजेंटों की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण है। ये लोग हमारे भोजन या अन्य खाद्य सामान प्रतिदिन हमारे पास पहुंचाते हैं।