तिहाड़ जेल से रिहा हुए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर जोरदार स्वागत



नई दिल्ली - जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट चुके हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। चौटाला फिलहाल पैरोल पर बाहर थे और आज औपचारिक तौर पर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। इनेलो सुप्रीमो ने रिहाई के लिए जेल में पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी की और कुछ देर बाद जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो अपने गुरुग्राम स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके पोते कर्ण चौटाला उनके साथ रहे।

दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर भारी तादाद में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने पहुंचे थे एयर उन्होंने  फूलों और नारों के साथ चौटाला का जोरदार स्वागत किया।