सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- भारत के सभी डॉक्टर और नर्स को मिलना चाहिए भारत रत्न



कोविड महामारी के बीच, भारत में अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा करते हुए सैकड़ों डॉक्टरों की जान चली गई। उनके योगदान की सराहना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुझाव दिया है कि इस साल भारतीय डॉक्टरों को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' दिया जाना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भारतीय डॉक्‍टर्स, नर्सों और पैरामेडिक्स को सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार भारत रत्‍न देने की मांग की है।

केजरीवाल की चिट्ठी में आगे लिखा गया, 'अगर किसी समूह को 'भारत रत्न' देने का नियम नहीं है, तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप नियम बदल दें। भारत के सभी लोग डॉक्टरों के आभारी हैं और डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने पर उन्हें खुशी होगी।

वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई हैं, इनको सम्मान तो ज़रूर मिलना चाहिए।