अमरोहा के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के ट्रायल के दौरान ब्लास्ट



उत्तर प्रदेश में अमरोहा के जिला अस्पताल में बनाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट में आज अचानक विस्फोट हो गया,जिससे वहां दहशत फैल गई। इस घटना में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। धमाका इतना तेज था कि प्लांट के परखच्चे उड़ गए, वहां लगा लोहे का जाल भी उखड़ कर दूर जा गिरा। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आपरेटर को फर्स्ट एड दी गई है। मौके पर तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। मामले की जांच जारी है।

उद्घाटन से पहले ही प्लांट में सिलेंडर फटने की घटना से स्वास्थ्य अफसरों के बीच भी खलबली मची है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे 666 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट में तेज धमाके के साथ एक सिलेंडर फट गया। आसपास रखे उपकरणों के चिथड़े उड़ गए।  मामले में विभागीय स्तर पर जांच बैठाने के साथ ही चूक किस स्तर पर हुई, इसको लेकर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने का दावा अफसर कर रहे हैं। डीएम ने भी इस  घटना की स्वास्थ्य अफसरों से पूरी रिपोर्ट तलब की है।