दिल्ली के निजी स्कूलों के छात्रों को अब बिना TC के सरकारी स्‍कूलों में मिलेगा दाखिला



  • दिल्ली के अभिभावकों और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत, बिना टीसी सरकारी स्कूलों में मिलेगा दाखिला
  • सिसोदिया ने कहा कि उन्हें कई अभिभावकों ने टीसी के अभाव में सरकारी स्कूलों में दाखिले में हो रही परेशानी बताई थी

अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाना चाहता है तो कई बार होता है कि प्राइवेट स्कूल बकाया फीस के बहाने ट्रांसफर सर्टिफिकेट ही नहीं देते हैं । अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ किया है कि सरकारी स्कूल बिना टीसी के भी ऐसे बच्चों को दाखिला देंगे।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'अगर दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा बच्चा सरकारी स्कूल में आना चाहता है और उसका प्राइवेट स्कूल फीस या किसी अन्य कारण से उसको TC नहीं दे रहा है तो अब सरकारी स्कूल में उसका एडमिशन बिना TC के भी होगा। प्राइवेट स्कूल से बच्चे की TC शिक्षा विभाग ले लेगा।'

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, कई परिजन मेरे पास आए कि वे कई कारणों से अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके पास मौजूदा स्कूल से मिली टीसी नहीं है। उन्होंने कहा, यह फैसला किया गया है कि टीसी उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।

प्राइवेट स्कूल से बच्चे की TC शिक्षा विभाग ले लेगा