नई दिल्ली (डेस्क) - वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स की टीम ने गुजरात जाइंट्स की टीम को 3 विकेट से हरा दिया है । मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वह 175 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।
यूपी वारियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ग्रेस हैरिस की इसी पारी ने यूपी वारियर्स के लिए हारी हुई बाजी पलट दी।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन बनाए थे। गुजरात के लिए हरलीन देओल ने 46 और गार्डनर ने 25 रन की पारी खेली। वहीं यूपी के लिए दीप्ति और सोफी ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी यूपी ने 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला और अंत में ग्रेस हैरिस ने तूफानी अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।