नई दिल्ली(डेस्क) - मेघालय और नगालैंड में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा मेघालय के सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, नेफ्यू रियो नगालैंड के सीएम बनेंगे।
कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के सीएम बनने जा रहे हैं। इस दौरान 12 मंत्री भी शपथ लेंगे। एनपीपी से आठ, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से दो, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भाजपा से एक-एक विधायक मंत्री बनेंगे।
वहीं नगालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने इस बार के विधानसभा चुनाव में वापसी की है। प्रधानमंत्री यहां नेफियू रियो की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेघालय में एनपीपी के साथ भाजपा गठबंधन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।