नई दिल्ली (डेस्क) - भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन का खेल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के परिणाम से पहले ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुक़ाबले का सीधा फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को हुआ है। वो सीधे इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।