लखनऊ(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में लगभग सुबह दस बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीबी दिवस पर आयोजित कान्फ्रेंस में भाग लेने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
इस दौरान रोप-वे निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यह रोप-वे कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से गोदौलिया चौराहे तक चलेगा। इसके बनने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि योजना पर 644.49 करोड़ की लागत आएगी। नेशनल हाई वे, रिंग रोड, फ्लाईओवर, आरओबी, के बाद अब भीड़-भाड़ वाले इलाके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप वे चलने से वाराणसी में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। रोप-वे के लिए बनने वाले सभी स्टेशन और ट्राली पर काशी की कला, धर्म और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।