ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे वनडे में 21 रनों से हराया



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम भी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन बनाये थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए कोहली ने 54 रन और पांड्या ने 40 रन बनाए थे। साथ ही पांड्या ने 3 विकेट भी लिए थे।

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने मुंबई में पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था और अब तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज भी जीत ली।

यह थीं दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 :

भारत - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मिचेल मार्श, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एश्‍टन आगर, शॉन एबट, मिचेल स्‍टार्क और एडम जंपा।